ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र की जनता से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने आये गामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं. ग्रामीणों ने पानी, बिजली, शिक्षा, सड़क ऐसे कई मुद्दों को रखा. ग्रामीण विकास मंत्री ने आये लोगों की बातों को सुनने के दौरान कहा कि आपकी ऐसी कई मांगे हैं, जो कि कुछ ही दिनों में आपको देखने को मिलेगा. वहीं पेयजल की समस्या के मुद्दे पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि सिर्फ महागामा विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में जहां जहां भी पेयजल की समस्या है, वहां जल्द पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री खुद गंभीर हैं. वहीं ग्रामीण विकास मंत्री के सामने विधानसभा क्षेत्र से आये प्रेरक ने बकाये मानदेय का भुगतान कराने व पूरे राज्य के प्रेरक को अन्य विभाग में समायोजन की मांग को रखा. इस पर ग्रामीण विकास मंत्री ने उनके मानदेय का जल्द भुगतान करवाने व अन्य विभाग में समायोजन के बारे में मुख्यमंत्री से बात कर समस्या के निदान की बात को बताते हुए कहा कि जनता के हर मुद्दे का समाधान को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ लेते हुए कार्य किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है