19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा को लेकर किया जा रहा जागरूक

पोषक आहार की संरचना और उसके फायदे से महिलाओं को कराया अवगत

महागामा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका प्रीति देवी, शोभा देवी, ललिता देवी, मीरा देवी,रूबी कुमारी, पवित्रा देवी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को पोषक आहार के महत्व के बारे में जागरूक करना है. कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को पोषक आहार की संरचना और उसके फायदे समझाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया गया.

स्टील के ग्लास का पिरामिड बनाकर पोषण तत्वों को सरलता से समझाया

मौके पर स्टील के ग्लास का पिरामिड बनाकर पोषण तत्वों को सरलता से समझाया गया. यह बताया गया कि संतुलित आहार में विभिन्न पोषक तत्वों जैसे प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट और खनिज की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. भोजन में मोटे अनाज जैसे बाजरा, ज्वार, रागी आदि के सेवन के फायदों पर विशेष जोर दिया गया. महिलाओं को जानकारी दी गयी कि मोटे अनाज न केवल पोषण से भरपूर होते हैं, बल्कि यह पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाते हैं. सही पोषक आहार ग्रहण करने से जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहता है. इस दौरान कार्यक्रम में महिलाओं और किशोरियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पोषण चार्ट बनाना, स्वस्थ रसोई बनाने के तरीके और घरेलू सामग्रियों से पौष्टिक व्यंजन तैयार करने की जानकारी दी गयी. बताया गया कि सही पोषण के साथ-साथ स्वच्छता और समय पर टीकाकरण भी जरूरी है. उपस्थित महिलाओं ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel