27.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत जोहन विद्यालय परिसर में वन विभाग ने किया पौधारोपण

एक पेड़ मां के नाम संकल्प के साथ बच्चों ने लिया पौधों के संरक्षण का संकल्प

ललमटिया स्थित संत जोहन उच्च विद्यालय परिसर में वन विभाग द्वारा मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत 25 फलदार पौधों का रोपण किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन वन प्रमंडल के तत्वावधान में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे वनरक्षी रतन कुमार झा ने बताया कि मिशन लाइफ के तहत यह पहल पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है. इस अवसर पर बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम संकल्प लेते हुए पौधे लगाये और उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी ली. रतन कुमार झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन के लिए ऑक्सीजन अमूल्य है और यह हमें केवल वृक्षों से प्राप्त होती है. वृक्ष जहां एक ओर कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं, वहीं दूसरी ओर शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. अतः पर्यावरण संतुलन और स्वच्छ जीवन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना और उसका संरक्षण करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है और ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने का प्रभावी माध्यम हैं. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की सिस्टर किरण, संजय हांसदा, मुख्तार आलम सहित कई अन्य शिक्षक एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel