11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल संस्कार शाला एवं कुण्डीय गायत्री हवन यज्ञ का आयोजन

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लिया संस्कारित जीवन जीने का संकल्प

बलिया स्थित बाल सर्वोदय विद्यालय में बाल संस्कार शाला एवं कुण्डीय गायत्री हवन यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण से गुंजायमान रहा. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक कार्तिक महतो ने बच्चों को नशामुक्त समाज के निर्माण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर देता है. कार्तिक महतो ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और जीवन में सद्मार्ग पर चलने का प्रेरक संदेश दिया. हवन यज्ञ में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर करन कुमार, सुरज राय, रमण राय, रीशव दर्वे, अभिमान चौधरी, खगेश महतो, रोशन मिर्धा, पियुश मिर्धा, राहुल यादव, राहुल महतो, देव कुमार, शिवराज, कृष्णराज, सौरभ राज, खुशी तुरी, माही तिर्की, मोनालिसा, सोना कुमारी सहित दर्जनों बच्चे उपस्थित थे. बच्चों ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच आहुति दी और संस्कार एवं अनुशासन से युक्त जीवन जीने का संकल्प लिया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि संस्कार शाला एवं हवन कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होते हैं. इससे न केवल आध्यात्मिक चेतना का विकास होता है, बल्कि बच्चों के मन में समाज के प्रति कर्तव्यबोध भी जागृत होता है. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक ने सभी बच्चों से नशामुक्त और संस्कारित समाज के निर्माण की शपथ दिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel