34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरसों तेल निकालने के दौरान हाथ टूटा, भागलपुर रेफर

सरसो का तेल पेरवाने के क्रम में खल्ली निकालने के क्रम में दाहिने हाथ में पहना हुआ मठिया मशीन में फंस जाने से उनका हाथ पूरी तरह से जख्मी हो गया

गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के मोरडीहा गांव निवासी अमरेश कुमार कापरी (32 वर्ष) का तेल निकालने के दौरान दाहिना हाथ टूट गया. जानकारी के अनुसार परासी मोड़ स्थित इंद्रदेव कापरी के तेल मिल में सोमवार को करीब नौ बजे सुबह गया. सरसो का तेल पेरवाने के क्रम में खल्ली निकालने के क्रम में दाहिने हाथ में पहना हुआ मठिया मशीन में फंस जाने से उनका हाथ पूरी तरह से जख्मी हो गया. घायल उसी जगह चिल्लाने लगा. शोर होने पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये और आनन-फानन में हरिदेवी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. उपस्थित चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि केहुनी से लेकर पंजा तक मांस व हड्डी सहित पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गया है. अत्यधिक रक्त बहने के कारण बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. इधर घटना के बाद घायल की पत्नी प्रिया देवी रोने बिलखने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें