महागामा बाजार के मारवाड़ी मोहल्ला से ब्राह्मण टोला तक जाने वाली सड़क पर इन दिनों नाले का गंदा पानी बहने और सड़क किनारे कूड़े-कचरे के जमाव से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के लोगों ने नगर पंचायत से अविलंब इस समस्या के समाधान की मांग की है. स्थानीय निवासी अंकित कुमार झा, सुमित झा, रिषभ चौधरी, सौरव शुक्ला, पप्पू झा, शेखर झा, प्रमोद कुमार, गुड्डू शुक्ला, रितेश चंद्र राउत, हरिनंदन मिश्रा, बम बम ठाकुर, रितेश मिश्रा, संजीव झा, मुन्ना ठाकुर और मीनू मिश्रा ने बताया कि कुछ माह पूर्व नगर पंचायत द्वारा सड़क किनारे नाले का निर्माण कराया गया था. लेकिन निर्माण कार्य में मानक का पालन नहीं किये जाने के कारण नाले का गंदा पानी अब सड़क के बीचों-बीच बह रहा है, जिससे विशेष रूप से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को चलने में कठिनाई हो रही है. दुर्गंध और कीचड़ से पूरा इलाका प्रभावित हो चुका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व के ठीक पहले ऐसी स्थिति से आम श्रद्धालुओं को मंदिर आने-जाने में कठिनाई होगी. वहीं, गंदे पानी से उठ रही दुर्गंध और संक्रमण की आशंका लोगों को डरा रही है. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी, तो बीमारी फैलने की पूरी संभावना है. केवल यह मोहल्ला ही नहीं, बल्कि महागामा नगर पंचायत क्षेत्र के कई वार्डों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है और नालियां जाम हैं. कई लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर पड़े कूड़े के ढेर की तस्वीरें पोस्ट कर व्यवस्था की पोल खोली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

