महागामा अनुमंडल क्षेत्र के हरिजन टोला मिल्की में इस दिन जल संकट काफी गहरा गया है. बढ़ते गर्मी में स्थानीय ग्रामीण बूंद से मोहताज है. इसको देखते हुए विधायक निधि से चापाकल उपलब्ध कराया गया था. चापाकल लगने नहीं दिया, जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. बताते चलें कि हरिजन टोला में लगभग 20 से 25 घर ऐसे हैं, जो अत्यंत गरीब है. स्वयं का पानी की व्यवस्था करना बहुत ही मुश्किल है और बढ़ते गर्मी में पानी की समस्या चरम सीमा पर है. लोगों को पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. दूरदराज से पानी लाना महिलाओं की और बच्चों के लिए काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. इस संकट को देखते हुए ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने अपने निधि से विनोद रविदास के घर के आगे चापाकल की सुकृति की थी. लेकिन हरिजन टोला में चापाकल लगाने की बारी आयी, तो कुछ स्थानीय प्रभावशाली लोगों ने आपत्ति जताते हुए चापाकल लगने नहीं दिया. यह सार्वजनिक सुविधा निजी स्वार्थ के चलते रोक दिया गया है. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. स्थानीय ग्रामीण पिंकी देवी, लाखो देवी, फूलों देवी, फूलचंद रविदास, महेंद्र रविदास ने बताया कि लोगों को पानी पीने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है . इस संकट से निजात दिलाये जाने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है