गोड्डा जिले में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं. गोड्डा प्रखंड अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ एवं मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार द्वारा बीएलओ को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को बताया गया कि यह विशेष अभियान जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा, जिसके तहत वर्ष 2003 से पूर्व एवं उसके बाद मतदाता सूची में शामिल सभी नामों की गहन जांच की जाएगी. यह जांच कुल 10 से 12 बिंदुओं पर आधारित होगी, जिसमें मतदाता से उसके पहचान संबंधी वैध सरकारी दस्तावेज प्रस्तुत करने की अपेक्षा की जाएगी. एसडीओ राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि बीएलओ और पर्यवेक्षक डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से जानकारी एकत्र करेंगे. इस कार्य में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. प्रशिक्षण सत्र में गोड्डा प्रखंड के बीडीओ दयानंद जायसवाल, सीओ ऋषिराज समेत अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे. प्रशासन द्वारा यह प्रयास आगामी चुनावों में मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है