महागामा थाना क्षेत्र के कसबा गांव स्थित उम्मूल मोमीन जामिया आयसा लिल बनात मदरसा की एक छात्रा की संदिग्ध मौत के विरोध में गुरुवार शाम बसंतराय में सैकड़ों की संख्या में लोग कैंडल मार्च निकालते हुए न्याय की मांग की. यह शांतिपूर्ण कैंडल मार्च प्रखंड मुख्यालय के अहमद नगर से शुरू होकर आंबेडकर चौक तक गया. मार्च में भाग लेने वालों ने हाथों में तख्तियां लेकर मृतका अमनूर को न्याय दिलाने हेतु सीबीआई जांच, दोषियों को फांसी और बेटियों को न्याय देने के नारे लगाये. परिजन और स्थानीय लोग एकजुट होकर इस मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी एवं गहन जांच की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि जांच के बाद ही सच सामने आएगा और दोषियों को सजा मिल सकेगी. सामाजिक कार्यकर्ता परिमल ठाकुर ने कहा कि यह मामला केवल एक बच्ची की मौत का नहीं, बल्कि समाज की बेटियों की सुरक्षा का विषय है. यदि इसे दबाने या हल्के में लेने की कोशिश हुई तो न्याय व्यवस्था की साख पर प्रश्न उठेगा. मो जियाउल ने भी इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की मांग की ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. कैंडल मार्च में सामाजिक कार्यकर्ता मो नसीम भसानी, मो नेसार प्रतापगढ़ी सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

