मेहरमा प्रखंड के अमजोरा पिरोजपुर गांव अंतर्गत रजक टोला के ग्रामीण आज भी पक्की सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं. आजादी के बाद से लेकर अब तक इस टोले में सड़क निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों को विशेषकर बारिश के मौसम में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सड़क की बदहाल स्थिति से परेशान होकर ग्रामीणों ने मेहरमा बीडीओ को आवेदन देकर शीघ्र पक्की सड़क और नाला निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क से दिलीप रजक के घर से कैलाश पासवान के घर तक करीब आधा किलोमीटर सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर से भी कई बार आश्वासन मिला, लेकिन अब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि विधायक, सांसद या पंचायत मद से राशि उपलब्ध करायी जाये, तो शीघ्र निर्माण कराया जा सकता है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सड़क का कुछ हिस्सा पक्का तो हो गया है, लेकिन नाला नहीं बनने के कारण बारिश का पानी सड़क पर ही बहता है, जिससे स्थिति और भी खराब हो जाती है. कौशल कुमार रजक, अरविंद रजक, संजीव रजक, कंचन देवी, मो. कांति, दिलीप रजक, सुधा देवी, राजो देवी, गौतम रजक, सीमा देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

