11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार की योजनाओं से जुड़ कर लाभ उठायें ग्रामीण : निदेशक

वित्तीय समावेशन शिविर में 500 ग्रामीणों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

गोड्डा. सदर प्रखंड के डुमरिया पंचायत भवन में वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और जीआरजी शामिल थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के निदेशक अंजनी कुमार ठाकुर ने लगभग पांच सौ ग्रामीणों के बीच केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी. श्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और पीएम जन धन योजना सहित सुरक्षा बीमा और साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला. उन्होंने लोगों को इन योजनाओं से जुड़ने और अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. एलडीएम चंदन कुमार चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बीडीओ दयानंद जायसवाल, बैंक ऑफ इंडिया उपमहाप्रबंधक संतोष कुमार सिंहा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार, अन्य बैंक शाखा प्रबंधक एवं जेएसपीसीएल की जीआरपी विनिता कुमारी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का तिलक, बुके और शॉल देकर सम्मानित कर की गयी. बैंक ऑफ इंडिया गोड्डा और मोतिया शाखा के प्रबंधकों, श्री चंचल चमन और श्री जयंत कुमार ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक जुड़ने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel