मेघी व बड़ा बोआरीजोर पंचायत भवन में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगा शिविर प्रतिनिधि, बोआरीजोर प्रखंड के मेघी व बड़ा बोआरीजोर पंचायत भवन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय ग्रामीण को विकास की योजना से जोड़ने के लिए शिविर लगाया गया. ग्रामीणों को योजना का लाभ दिया गया. कल्याण पदाधिकारी किशोर झा ने बताया कि जनजातीय गौरव वर्ष के तहत प्रखंड के 19 पंचायत के 50 गांव के ग्रामीणों को सम्मिलित कर योजना का लाभ देते हुए ग्रामीणों को सम्मानित किया गया. प्रखंड समन्वयक सुरेश मरांडी ने बताया कि धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान प्रखंड के विभिन्न पंचायत में 15 जून से 30 जून तक शिविर लगाकर ग्रामीणों को योजना का लाभ दिया गया. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य जनजातीय ग्रामीण को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है. सरकार ग्रामीण के दरवाजा पर पहुंचकर योजना का लाभ दिया. इस दौरान पंचायत भवन में आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा विभाग, आवास विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, पेंशन विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग का स्टॉल लगाकर ग्रामीण को योजना की जानकारी दी गयी. मौके पर मुखिया मनोज मरांडी, मंजू कुमारी, गरीब हरिजन, राजाराम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

