23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधिक जागरुकता शिविर में ग्रामीणों को मिली सुलभ न्याय पाने की जानकारी

डालसा अध्यक्ष प्रधान जिला जज रमेश कुमार निर्देश पर सदर प्रखंड के रामपुर सड़क टोला में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया.

गोड्डा. डालसा अध्यक्ष प्रधान जिला जज रमेश कुमार निर्देश पर सदर प्रखंड के रामपुर सड़क टोला में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया. इस दौरान डालसा टीम ने ग्रामीणों व समूह की महिलाओं को कानून का पाठ पढ़ाया. टीम में शामिल अधिकार मित्र नवीन कुमार, जायसवाल मांझी, बासुदेव मणीनंदन कुमार आदि ने कहा कि कानून की नजर में देश के सभी नागरिक एक समान है. सभी को न्याय पाने का अधिकार है. सभी नागरिकों को संवैधानिक अधिकार प्राप्त है. सभी को न्याय पाने का पूरा अधिकार है. कोई भी व्यक्ति आर्थिक व किसी अन्य कारणों से न्याय से वंचित नहीं रहे. इसलिए सभी को न्याय सुलभ कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी पर्व त्योहार हमें शांति का संदेश देती है. बताया कि वर्तमान सामाजिक परिवेश में कर्तव्य निर्वहन करना सबसे बड़ी चुनौती बनी है. इस दौरान समूह की महिलाओं को बाल विवाह, बाल श्रम, शिक्षा का अधिकार सहित विभिन्न कानूनी व सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel