मंगलवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड के चंदा पंचायत भवन में मुखिया अवधेश ठाकुर की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव के होनहार छात्र ऋषभ मिश्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करना था, जिनका चयन नीट 2025 परीक्षा में हुआ है. ऋषभ मिश्रा, जो चंदा गांव के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके मिश्रा के पुत्र हैं, का चयन देश के प्रतिष्ठित केएस हेगड़े मेडिकल अकैडमी, मंगलुरु में एमबीबीएस कोर्स के लिए हुआ है. इस सफलता पर पंचायत व ग्रामीणों ने गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि ऋषभ भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेंगे और भविष्य में क्षेत्र के लोगों की सेवा कर पंचायत का नाम रोशन करेंगे. बैठक में कई वार्ड सदस्य व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. सभी ने इस सफलता को पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

