पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट-हंसडीहा मुख्य मार्ग घटवाली चौक ओवर ब्रिज के समीप मछली लदा पिकअप वाहन व दूध लदे वाहन में टक्कर हो गया. इसमें दोनों वाहन पलट गया. इसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और सभी मछली सड़क पर बिखरी मछलियों को घर ले जाने लगे. जब तक पुलिस पहुंची, तब तक मछलियां लूटी जा चुकी थी और लोग घर चले गये थे. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है