ललमटिया के एटक यूनियन कार्यालय में यूनाइटेड कॉल वर्क्स यूनियन की बैठक संपन्न हो गयी. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष रामस्वरूप ने किया. बैठक में नवनियुक्त एरिया कमेटी के सदस्यों का परिचय कराया गया और बैठक में निर्णय लिया गया कि यूनियन को मजबूती के लिए सभी सदस्य सक्रिय रूप से कार्य करेंगे. इसके साथ ही संगठित एवं असंगठित मजदूरों की सभी समस्याओं का समाधान यूनियन के बैनर तले किया जाएगा. यूनियन में नये सदस्यों की जोड़ने पर भी बल दिया गया. रामजी साह ने कहा कि 11 जून को होने वाले केंद्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आठ सदस्यों का प्रतिनिधि भी मनोनीत किया गया और निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने के 15 तारीख को राजमहल परियोजना के एरिया कमेटी की बैठक किया जाएगा. मौके पर उपाध्यक्ष बाबूलाल किस्कू, राम सुंदर महतो, शंकर गुप्ता, सीताराम महतो, संझली मुर्मू, गुरु प्रसाद हाजरा, लखनदर लोहार, बबीता कुमारी, रतन महतो, सत्यनारायण पंडित, फारूक अंसारी, सियाराम लोहार, नर्सिंग लोहार, संजय हाजरा, अशोक कुमार, हबीब अंसारी, विनोद महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है