23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो का मिलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आज

केंद्रीय प्रवक्ता सहित संताल के दो विधायक होंगे शामिल : प्रेमनंदन

झारखंड मुक्ति मोर्चा का मिलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम नगर भवन में आज आयोजित होगा. कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय नेता सह केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा सहित झामुमो के दो विधायक हेमलाल मुर्मू व धनंजय सोरेन भी शामिल होंगे. इसको लेकर मंगलवार को जिलाध्यक्ष द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. बताया कि यह सम्मेलन सह मिलन समारोह कार्यक्रम संगठन से जुड़े नये साथियों के लिए है. पूरे जिले में नये साथियों को पार्टी के संगठन का भार सौंपा गया है. साथ ही यह भी बताया कि इस बार यह कार्यक्रम खास है, क्योंकि झामुमो संगठन में दूसरे दलों को छोड़ कर कई युवा साथी शामिल होने आ रहे हैं. बताया कि सबों का स्वागत कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा. बताया कि झामुमो का अपना गौरवान्वित इतिहास रहा है. बताया कि पूरे कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा. जगह-जगह स्वागत समारोह के बाबत तोरण द्वार लगाये गये हैं. झामुमो का पूरा संगठन इस कार्यक्रम में भाग लेगा. झामुमो को सांगठनिक तोर पर और भी जिले में सशक्त बनाया जाएगा. इसको लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम में झामुमो के जिला सचिव वासुदेव सोरेन, युसुफ अंसारी, राजकुमार दास, बाल मुकुंद महतो व महिला नेत्री आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel