18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महगामा में देशी कट्टे व चार जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

महगामा में देशी कट्टे व चार जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

प्रतिनिधि, महागामा. महागामा थाना पुलिस ने दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ बाइक सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि एसपी मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति ग्लैमर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 17 जे 2499) से कट्टा लेकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए महागामा से नयानगर, दिग्घी होते हुए सनोखर की ओर जा रहे हैं. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ महागामा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा नयानगर मोड़ के नजदीक पानी टंकी के पास एक ग्लैमर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति को दिग्घी की ओर जाते देखा गया. पुलिस वाहन को देखकर दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए दोनों व्यक्ति महागामा थाना क्षेत्र के कसबा गांव निवासी हैं. जांच के क्रम में मोटरसाइकिल चालक मोहम्मद एजाज (42 वर्ष) के कमर से एक देसी कट्टा तथा मोटरसाइकिल के पीछे बैठे मोहम्मद रहमत (19 वर्ष) की जींस के दाहिने पॉकेट से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिन पर “कै एफ 8 एमएम ” लिखा था. साथ ही ब्लू रंग के पिट्ठू बैग की जांच में सफेद-काले रंग के झोले के अंदर से एक और देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस मिले. बरामद दोनों देसी कट्टे और चार जिंदा कारतूस को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राज गुप्ता, रोमा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक अजय सिंह रवानी, कुंदन कुमार मेहता सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel