11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगठन सृजन कार्यक्रम में शामिल हुईं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह

मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास को लेकर आदिवासी महिलाओं ने उठायी आवाज

साहेबगंज जिले के मंडरो प्रखंड अंतर्गत फॉसिल्स पार्क के समीप सांस्कृतिक कला भवन में आयोजित संगठन सृजन कार्यक्रम में झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भाग लिया. कार्यक्रम में पहुंचते ही आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान दर्जनों आदिवासी महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना की अनियमितता और अबुआ आवास योजना की लाभ से वंचित होने की शिकायत की. महिलाओं ने बताया कि उन्हें केवल तीन से चार महीने की राशि ही प्राप्त हुई है, जिसके बाद योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. मंत्री दीपिका सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि जैसे पहले कैंप लगाकर फॉर्म भरवाया गया था, वैसे ही अब पुनः कैंप लगाकर वंचित महिलाओं को लाभ दिलाया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि 50 वर्ष से कम उम्र की सभी कम आय वाली महिलाएं योजना से जोड़ी जाएंगी. कार्यक्रम में मंत्री ने संगठन सृजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सोच का परिणाम है, जो पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ताओं को पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर नेतृत्व देने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कांग्रेस की विचारधारा को फैला रहे हैं, उन्हें जिला अध्यक्ष जैसे प्रभावशाली पदों की जिम्मेदारी दी जाएगी. मंत्री ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से वोटर लिस्ट को सतर्कता से जांचने और गलत नाम जोड़ने या असली मतदाता का नाम छूटने जैसी समस्याओं पर नजर रखने की अपील की. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर, मोहम्मद खबीर, शमीम खान, गोपाल मंडल, रंजन ठाकुर, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel