बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायती राज को सशक्त एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वार्ड सदस्यों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली से पहुंचीं प्रशिक्षक रागिनी कुमारी ने प्रतिभागियों को पंचायती राज अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में गठित सात स्थायी समितियों के कार्य, गठन प्रक्रिया, अधिकार और जिम्मेदारियों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन समितियों के माध्यम से पंचायत के विभिन्न कार्यों को व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संचालित किया जा सकता है. रागिनी कुमारी ने स्पष्ट किया कि छह समितियों के अध्यक्षों का चयन वार्ड सदस्यों द्वारा बैठक के माध्यम से किया जाता है. यह प्रक्रिया पंचायती राज प्रणाली को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य करती है. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाना है. मौके पर प्रखंड समन्वयक अमित आनंद भी उपस्थित रहे. उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे ग्राम स्तर पर सशक्त शासन व्यवस्था की नींव बताया. यह प्रशिक्षण शिविर पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

