पथरगामा डाकघर की ओर जाने वाली सड़क पर मंगलवार की तड़के सुबह भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जाम का मुख्य कारण एक साथ ह्युम पाइप लदे पांच हाइवा वाहनों का संकरे मार्ग में प्रवेश करना बताया गया. लगभग चालीस मिनट तक पूरे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप रही. स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त डाकघर रोड भारी वाहनों के गुजरने के लिए उपयुक्त नहीं है, इसके बावजूद एक साथ पांच ओवरलोडेड हाइवा के प्रवेश कर जाने से पूरा रास्ता अवरुद्ध हो गया. जाम के कारण कई निजी स्कूलों के वाहन भी फंसे रह गए, जिससे बच्चों और अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि डाकघर रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल रोक लगायी जाये और ऐसे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग विशेषकर कोहबारा होते हुए गुजारने की व्यवस्था की जाये. उन्होंने यह भी कहा कि दिन के समय इस रोड पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों की लगातार आवाजाही होती है, जिससे इस तरह के जाम की संभावना और भी बढ़ जाती है. ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि यदि समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने प्रशासन से उचित मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है, जिससे किसी प्रकार की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

