मेहरमा प्रखंड के सिंघाड़ी गांव स्थित भारत माता सामुदायिक भवन में प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएसएलपीएस की प्रखंड आस्क कोऑर्डिनेटर अंशु कुमारी ने की. महिला संवाद के दौरान जेएसएलपीएस समूह की महिलाएं जैसे कोमल कुमारी, असीना अफरीन, अंजली देवी, रेखा देवी, मुन्नी कुमारी, कल्पना देवी, रीना कुमारी, रीना देवी, आरती कुमारी और पूजा देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं. उपस्थित महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. कुछ योजनाएं धरातल पर नजर आ रही हैं, लेकिन कई योजनाएं बिना क्रियान्वयन के केवल कागजों तक सिमट कर रह गई हैं. महिलाओं ने कहा कि आज की महिलाएं चांद और अंतरिक्ष तक पहुंच रही हैं, रेल और हवाई जहाज तक चला रही हैं, और पुरुषों के बराबर सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं. घर से लेकर बाहर तक, सरकारी से लेकर निजी नौकरी तक महिलाएं सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं. हालांकि, आज भी यह सच्चाई है कि महिलाओं को अब तक वह अधिकार नहीं मिले हैं जो उन्हें मिलने चाहिए थे. महिलाओं ने यह भी कहा कि चुनाव के समय नेता महिला अधिकारों की बातें कर वोट तो लेते हैं, लेकिन जीतने के बाद उन वादों को भुला देते हैं. यदि सरकार वास्तव में चाहती है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें, तो उन्हें हर क्षेत्र में पूर्ण अधिकार देना होगा. कार्यक्रम का संचालन नवनीत कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

