पथरगामा प्रखंड के लतौना पंचायत अंतर्गत दिग्घी गांव स्थित हरियाली मैदान में छाता मेला के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोरेन, उपाध्यक्ष बीटी हांसदा, सचिव विमल हांसदा एवं उप सचिव रमेश हांसदा ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी. आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट के फाइनल मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके साथ ही तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिससे युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन मिल सके. फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ-साथ हरियाली मैदान में भव्य छाता मेला का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोग सांस्कृतिक व सामाजिक सहभागिता के साथ शामिल होंगे. इस अवसर पर ताला बाबू हांसदा, राम साधु सोरेन, छोटेलाल हांसदा, नामलेश सोरेन, राहुल राय, रंजन हांसदा, सुखलाल मरांडी, रमेश सोरेन, विनय मरांडी, करण कुमार सोरेन, जर्मन सोरेन एवं सत्यनारायण हांसदा सहित कई ग्रामीण एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

