22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में साप्ताहिक टीकाकरण की हुई समीक्षा

पथरगामा के द्वारिचक आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय में नहीं थी सेविका

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में मंगलवार को नियमित टीकाकरण को लेकर एमओआईसी सह चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डब्लूएचओ प्रतिनिधि इंदु शेखर झा द्वारा जानकारी दी गयी कि जहाजकित्ता, तरडीहा, महेशलिट्टी में घर-घर भ्रमण कर 10-10 टीका कार्ड की जांच की गयी, जिसमें कुल 30 कार्ड की जांच में 10 बच्चे कुछ टीके से वंचित पाये गये. बताया कि इस क्रम में पथरगामा द्वारिचक आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय में सेविका नहीं थी. 19 अप्रैल को सत्र आयोजित करने में परेशानी हुई. बताया कि भलसुंधिया गांव में सहिया का पद रिक्त होने के कारण प्रेरित करने का काम नहीं हो सका. बैठक में चिकित्सा प्रभारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी संस्थान अंतर्गत बाह्य विभाग एमआर और एएफपी से संबंधित मरीजों की पहचान कर डब्लूएचओ को प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाये. इधर बेलसर उपस्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत देवघरा जागीर में टीकाकरण कार्य में एएनएम की शिथिलता पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी. बैठक में डब्लूएचओ के इंदु शेखर झा, पंकज कुमार, विनय शंकर मिश्रा, पुतुल सोरेन, मुजफ्फर अशफाक, प्रतीक कुमार, चंद्रकांत सिंह, सुनीता कुमारी, पिंकी कुमारी, मंजू कुमारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel