मोतिया ओपी क्षेत्र के गुम्मा में आपस में हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. मारपीट का तात्कालिक कारण पटवन विवाद बताया जाता है. बताया जाता है कि सोमवार को फसल उखाडने का विवाद हुआ. मंगलवार को पटवन के विवाद में दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये, जिसमें चार घायल हो गये. एक पक्ष के गुडेश्वर यादव, धर्मेंद्र यादव व रिंकू देवी ने बताया कि दूसरे पक्ष से नवल यादव व बिपिन यादव पटवन के दौरान हटाने लगा. इसके बाद विवाद बढ़ गया. इसी में पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी थी. बाद में मारपीट की घटना हो गयी. वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि उनके द्वारा उनके लगायी गयी फसल को उखाड़ने का काम किया गया था. इसको लेकर सेामवार से ही दोनों पक्ष में कहासुनी हो रही थी. मारपीट की घटना में गुडेश्वर यादव व रिंकू देवी को चोट लगी है. सभी का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मोतिया ओपी की पुलिस द्वारा दोनों को इस मामले में आवेदन देने को कहा गया है. घायलों के सिर में चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है