30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामा मस्जिद की सड़क पर दूषित पानी व कीचड़ का जमाव

दूषित पानी व कीचड़ का जमाव होने से हमेशा दुर्गंध की स्थिति

पथरगामा प्रखंड के सोनारचक पंचायत अंतर्गत जामा मस्जिद के समीप समुचित नाला नहीं रहने के कारण जामा मस्जिद पहुंचने वाली पीसीसी सड़क के दोनों किनारे लगभग 100 मीटर कीचड़ पसरा नजर आ रहा है. बता दें कि पीसीसी सड़क पर वर्षों से घरों से निकलने वाला दूषित पानी व कीचड़ का जमाव होने से हमेशा दुर्गंध की स्थिति बनी रहती है. इसके साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. स्थानीय मो कल्लू, मो रमजान, मो नवाज शरीफ आदि समुदाय के लोगों ने बताया कि समुचित नाली की व्यवस्था नहीं रहने के कारण जामा मस्जिद पहुंचने वाले समुदाय के लोगों को नित्य दिन कीचड़ का सामना करना पड़ता है. समुदाय के लोगों का कहना है कि बारिश होने के बाद जामा मस्जिद के समीप सड़क की स्थिति बद से बदतर हो जाया करती है. यह भी कहा कि दूषित पानी के निकासी के लिए समुचित निकासी द्वार नहीं रहने के कारण पीसीसी सड़क भी दिन-प्रतिदिन खराब होता जा रहा है. लोगों का यह भी कहना है कि कुछ दूर जो नाला बनाया गया है वह बिना ढक्कन के है. इस वजह से आधा अधूरे नाले में गंदगी जमा हो चुका है जिसके चलते नाला जाम है. समुदाय के लोगों ने मस्जिद के समीप दूषित पानी के जमाव के निकासी हेतु निकासी द्वार की व्यवस्था कराए जाने की मांग प्रखंड प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel