ललमटिया थाना क्षेत्र के तुलसीपुर फुटबॉल मैदान से एक बाइक चोरी होने की घटना सामने आयी है. बाइक मालिक गणेश सिंह ने बताया कि वे गांव में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच देखने के लिए मैदान में आये थे. उन्होंने अपनी बाइक (जेएच 17पी-4411) को मैदान के समीप खड़ा किया और मैच देखने चले गये. जब कुछ देर बाद वापस लौटे, तो देखा कि बाइक वहां से गायब है. उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका. इस घटना के बाद क्षेत्र में वाहन चालकों के बीच दहशत का माहौल है. गणेश सिंह ने बाइक चोरी की घटना को लेकर ललमटिया थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

