मेहरमा थाना क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय सुड़नी में चोरी की एक घटना सामने आयी है. अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन (एमडीएम) की सामग्री एवं खेलकूद का सामान चुरा लिया. इस संबंध में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिदेश्वर हेंब्रम ने मेहरमा थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने आवेदन में गांव के ही एक नाबालिग किशोर पर संदेह व्यक्त करते हुए बताया कि प्रतिदिन की तरह स्कूल बंद कर सभी शिक्षक घर चले गये थे. लेकिन अगले दिन जब स्कूल पहुंचे तो कक्षा कक्ष और भंडार कक्ष का ताला टूटा हुआ पाया गया. जांच करने पर पता चला कि भंडार कक्ष से छह क्विंटल चावल, एक बोरी दाल, अन्य खाद्य सामग्री और खेलकूद के सामान चोरी हो चुके हैं. घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन ने थाना को अवगत कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि शिक्षक के आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने विद्यालय में हुई चोरी की घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के बाद से ग्रामीणों में भी असुरक्षा की भावना देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

