महागामा थाना क्षेत्र के नयानगर श्रीमतपुर मुख्य सड़क पर बथानी टोला के समीप शनिवार की रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल ऑटो के माध्यम से महागामा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोड्डा रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला गांव निवासी मो. यूसुफ, दीपक कुमार और श्रीकांत कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर ऊर्जानगर मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे. लौटने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी, जिससे तीनों को सिर, चेहरा और हाथों में गंभीर चोटें आयीं. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

