10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजसेवी परिमल ठाकुर ने किया विभिन्न गांवों का दौरा

ग्रामीणों ने की समस्या के समाधान कराये जाने की मांग

समाजसेवी परिमल ठाकुर ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ गोड्डा विधानसभा अंतर्गत पथरगामा व बसंतराय प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्री ठाकुर ने ग्रामीणों से बातचीत की. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिया, नाला, सड़क, शौचालय, सिंचाई, पेयजल, आवास से जुड़ी समस्याओं से भावी प्रत्याशी को अवगत कराया. साथ ही समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की. कहा कि नाला, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, शौचालय, बिजली, पुल-पुलिया की कमी को हर हाल में दुरुस्त करना चाहिए. बताया कि जनता ने मौका दिया तो ग्रामीणों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे. श्री ठाकुर ने तरडीहा, महेशलिट्टी, मटिहानी, मेदनीचक समेत कई गांवों का दौरा किया. इस मौके पर अजय श्रीवास्तव, दीपनारायण साह, मो इकरामुल हक, चिंता रविदास, रुदल रॉय, अजीम आलम, अयीक रविदास, महेंद्र राय, मुर्शीद, कुलदीप राय, श्रवण रविदास, झकसा सहित समर्थक व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें