11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोड़ैयाहाट बाजार में फैली गंदगी, जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार

स्वच्छता मिशन की खुल रही पोल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास भी फैली गंदगी

पोड़ैयाहाट बाजार में इन दिनों सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. बाजार के विभिन्न हिस्सों में कूड़े-कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे न केवल स्थानीय नागरिकों, बल्कि बाजार आने वाले राहगीरों और मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे चिंताजनक स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चारदीवारी के समीप देखी जा रही है, जहां कचरे का विशाल ढेर जमा है. इस अस्पताल में रोज़ाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जिन्हें बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ता है. बाजार में सफाई की जिम्मेदारी स्पष्ट नहीं है क्योंकि पोड़ैयाहाट नगर पंचायत क्षेत्र में नहीं आता. इसके बावजूद स्थानीय दुकानदारों द्वारा कूड़ा सड़क पर फेंक देना एक गंभीर समस्या बन गयी है. ब्लॉक चौक से अस्पताल तक के दोनों ओर डिवाइडर के किनारे कचरे का अंबार देखने को मिलता है. सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम राय ने बताया कि जब भी मैं इस रास्ते से गुजरता हूं, दुर्गंध के कारण सांस लेना मुश्किल हो जाता है. पंचायत मुखिया अनुपम भगत ने बताया कि पंचायत स्तर पर सफाई के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है, ऐसे में आम नागरिकों को स्वयं भी जागरूक होना पड़ेगा. बाजार क्षेत्र की बदहाल सफाई व्यवस्था स्वच्छ भारत मिशन की जमीनी हकीकत को उजागर करती है. स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से उम्मीद की जा रही है कि वे इस दिशा में तत्काल पहल कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel