17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारकोप में राजवंश की अगुआई में हुआ विसर्जन

ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ हुआ पारंपरिक विदाई समारोह

पथरगामा प्रखंड अंतर्गत लखनपहाड़ी पंचायत के बारकोप गांव और रानीपुर पंचायत के लोगांय गांव में शारदीय नवरात्र की समाप्ति पर गुरुवार और मंगलवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का भव्य विसर्जन विधिवत रूप से किया गया. बारकोप स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को गुरुवार की देर शाम राजमाता पोखर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विसर्जित किया गया. विसर्जन जुलूस की अगुवाई बारकोप स्टेट के वंशजों द्वारा की गयी. ढोल-नगाड़ों और मां के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया. विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने मां दुर्गा को पूजन कर खोइंचा अर्पित किया, फिर विधिवत आरती कर भावभीनी विदाई दी. ग्रामीण श्रद्धालु भारी संख्या में जुलूस में शामिल हुए. बारकोप गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर लगे मेले में लोगों ने घूम-घूमकर आनंद उठाया. विशेषकर बच्चों में खिलौनों की दुकानों को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों और बच्चों ने मिठाइयों, झूलों और अन्य दुकानों का भरपूर लुत्फ उठाया. इसी क्रम में रानीपुर पंचायत स्थित लोगांय गांव में मंगलवार की शाम मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थानीय बड़का पोखर में विसर्जित किया गया. इससे पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा मां की आरती कर उन्हें अंतिम विदाई दी गयी. विसर्जन जुलूस में पूजा समिति के सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. मौके पर पथरगामा बीडीओ सह सीओ नितेश कुमार गौतम, थाना प्रभारी मनोहर कुमार सहित पुलिस बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे और विसर्जन जुलूस पर निगरानी बनाये रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel