गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी लोबंधा निवासी फंटुश यादव (38 वर्ष) की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गयी. मृतक का ट्रैक्टर रविवार की देर रात पलट गया, जिसके नीचे आने से चालक की जान चली गयी. शव को देर रात ही सदर अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. शव की पहचान छोटी लाेबंधा निवासी के रूप में हुई है. शव की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित किया गया. परिजन दौड़े-भागे सदर अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान कर विलाप करने लगे. बताया जाता है कि फंटुश यादव ट्रैक्टर चलाकर अपनी जीविका चलाता था. ट्रैक्टर तीन-चार बार पलट गया. घटना के बारे बताया जाता हैं संभवत: देर रात होने के कारण चालक को झपकी लग गया होगा, जिसके कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद चालक की जान चली गयी. ट्रैक्टर बिल्कुल खाली था. सोमवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों का घटना के बाबत रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है