18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजाभिट्ठा में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

विवेकानंद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल दुर्गापुर की टीम ने 65 मरीजों की की जांच

बोआरीजोर प्रखंड के राजाभिट्ठा पंचायत भवन में गुरुवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर विवेकानंद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दुर्गापुर की ओर से लगाया गया, जिसमें क्षेत्र के करीब 65 मरीजों की जांच कर समुचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया. शिविर में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सिंह मुंडा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलाब्जा चट्टोपाध्याय और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सौम्य दर्शन सान्याल ने मरीजों की जांच की. डॉ. सान्याल ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण व गरीब तबके को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध करायी जा रही है. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर दुर्गापुर अस्पताल में रेफर कर इलाज की सुविधा भी दी जा रही है. कार्यक्रम में मुखिया सुखलाल सोरेन, मुखिया महेंद्र किस्कू, पंचायत सचिव मुरलीधर महतो, उत्तम मंडल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों ने ऐसे शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता जतायी और भविष्य में भी इसे दोहराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel