12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला कॉलेज की व्यवस्था होगी बेहतर : श्रम मंत्री

शासी निकाय की बैठक में अध्यक्ष का चयन किया गया, विकास पर हुई चर्चा

गोड्डा. स्थानीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में कॉलेज शासी निकाय की बैठक आयोजित की गयी. प्राचार्य प्रो सुमनलता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि गोड्डा विधायक सह श्रम व नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव शामिल हुए. शासी निकाय की बैठक से पूर्व मंत्री श्री यादव का जोरदार स्वागत किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य शासी निकाय की बैठक कर अध्यक्ष के चयन को लेकर था. इस दौरान एसडीओ बैद्यनाथ उरांव के साथ सदस्य सह प्राचार्य सुमनलता, सचिव राजीव मेहता, यूआर संजय प्रियंवद, टीआर दिनेश प्रसाद यादव मौजूद थे. इस दौरान संजय प्रसाद यादव को सर्व सम्मति से कॉलेज प्रबंध कमेटी का अध्यक्ष चुना गया. सभी ने श्री यादव को धन्यवाद दिया. प्राचार्य ने कॉलेज के विकास को लेकर मंत्री सह नये अध्यक्ष संजय प्रसाद यादव से पूरी तरह से सहयोग करने की अपील की. मंत्री श्री यादव ने दौरान कहा कि उनके द्वारा महिला कॉलेज को उन्नत व बेहतर बनाने का काम किया जायेगा. कॉले की व्यवस्था को बेहतर की जायेगी. यह कॉलेज पूरी तरह से शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में राज्य के बेहतर कॉलेज में शामिल रहेगा. प्रो सुमनलता ने बताया कि कॉलेज के शासी निकाय की बैठक में केवल अध्यक्ष चयन का मुद्दा था. प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. मौके पर सचिव राजीव मेहता, यूआर संजय प्रियंवद व टीआर दिनेश प्रसाद यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel