गोड्डा प्रखंड के महेशपुर शिवालय परिसर में नवनिर्मित मां शीतला मंदिर में श्रृंगार प्रतिष्ठा वैदिक अनुष्ठान के उपरांत माता शीलता की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इसके उपरांत मंदिर के कपाट खोल दिये गये. बुधवार को पूजन-दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी. गुरुधाम के विद्वान पंडितों की अगुआई में अनुष्ठान की वैदिक पद्धति के अनुसार बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा की गयी. अनुष्ठान में शामिल पंडित विष्णु कांत झा, कुंजरमण झा, पंडित दिलीप कुमार झा ने बताया कि स्थापना को लेकर वेदी पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास सहित अन्य औपचारिकता पूरी कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इसके साथ ही पिछले तीन दिनों से जारी वैदिक अनुष्ठान संपन्न हो गया. विधि-विधान के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया. दुर्गा सप्तशती पाठ से आसपास का वातावरण आध्यात्मिक हो गया. पूजनोपरांत हवन, कुमारी भोज, भंडारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सीए राजीव रंजन, नीलेश कुमार झा, रत्नदीप राही, जुगनु, राजीव कात्यायन, जुगनू सहित समस्त ग्रामीण अहम भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

