13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं को धरातल पर उतार कर वादे पूरा कर रही हेमंत सरकार : दीपिका

युवाओं को बाहर काम के लिए जाना न पड़े, रोजगार के लिए सोच रही है राज्य सरकार

मेहरमा प्रखंड परिसर में गुरुवार को अबुआ आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश व मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य रूप से सूबे के ग्रामीण विकास कार्य विभाग पंचायती राज विभाग मंत्री दीपिका पांडेय सिंह उपस्थित रहीं. कार्यक्रम का उदघाटन ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, डीडीसी स्मिता टोप्पो, एसडीओ आलोक वरण केसरी, बीडीओ अभिनव कुमार, जिप सदस्य ज्योति कुमारी, प्रमुख कंचन कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान सभी पंचायत से आये अबुआ आवास के दर्जनों लाभुकों को मंत्री द्वारा दो लाख रुपये का डेमो चेक, आवास की चाभी, दीवार घड़ी व मिठाई दी गयी. इसके अलावे खिलाड़ियों को फुटबॉल किट दिया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लाभुक व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रहे सरकार ने जो वादा किया, वह धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है. बताया कि भाजपा की सरकार के समय दो चार आवास देने में पसीने छूट जाते थे. अगर कोई जनप्रतिनिधि भ्रमण करने निकलते, तो ग्रामीणों की मुख्य समस्या आवास और पेंशन की मुख्य होती थी. इस कारण जनप्रतिनिधि अपना हाथ खड़े कर देते थे. जब हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी, तो उन्होंने ऐसी समस्या से निजात दिलाने को लेकर कदम उठाया और प्रधानमंत्री आवास के भरोसे न रहकर अबुआ आवास की शुरुआत की. दो लाख रुपये से बनने वाला आवास हर गरीब को देने का वादा किया. वहीं पेंशन के लिए भटक रही 18 से 50 वर्ष तक महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना के तहत पेंशन देने का कार्य किया. मंत्री ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार कार्य कर रही है. मंत्री ने कहा कि सरकार हर योजना को धरातल पर उतार रही है. अब सरकार झारखंड के युवाओं के रोजगार के लिए सोच रही है, ताकि झारखंड के युवा कमाने बाहर न जायें. इसके अलावे डीडीसी व एसडीओ ने भी आये लोगों को संबोधित किया. मौके पर शशांक शेखर सिन्हा, नरेंद्र शेखर आजाद, अंजुलता देवी, मो परवेज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel