महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में कृषि विभाग द्वारा जनसेवकों और कृषक मित्रों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इस संबंध में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशि शेखर कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को खेत की मिट्टी संग्रहण और जांच प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना था. प्रशिक्षण में उपस्थित कृषक मित्रों को खेत से मिट्टी संग्रहण को वैज्ञानिक तरीके बताया. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि खेत की मिट्टी का सही तरीके से संग्रहण कर इसे महागामा के केटीआइके सेंटर में जमा करायें. यहां मिट्टी की जांच कर उसमें मौजूद पोषक तत्वों का विश्लेषण किया जाएगा. जांच के परिणामों से किसानों को यह जानकारी दी जाएगी कि उनके खेतों की मिट्टी में कौन-कौन से पोषक तत्वों की कमी है. इसके आधार पर किसान आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति कर अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ा सकते है. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से किसान और कृषि कार्य में लगे अन्य लोगों को आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक जानकारी के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनसेवक, कृषक मित्र और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है