बसंतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने शुक्रवार को अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के कोरियाना, खट्टी नदी, वादे बालू घाट से अवैध बालू खनन कर रहे दर्जनों बालू के अवैध कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. बताया गया कि कारोबारी इन नदियों से बालू खनन कर मोटरसाइकल, ठेला, साइकिल आदि से प्रखंड क्षेत्र के गांवों में ले जाकर महंगे दामों पर बेचा करते थे. थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान अवैध रूप से बालू खनन करने वाले लोग मोटरसाइकिल और साइकिल से बालू खनन का कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध खनन कर रहे बालू तस्कर मौके पर अपनी मोटरसाइकिल और साइकिल छोड़कर भाग गये, जहां पुलिस द्वारा साइकिल का हवा निकाल दिया गया. वहीं दो मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी के द्वारा की गयी इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है