ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परासी मोड़ से माल मंडरो तक जाने वाली सड़क की स्थिति इस कदर जर्जर हो चुकी है कि दो किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहन चालकों के पसीने छूट जाते हैं. सड़क की बदहाल स्थिति आम जनजीवन के लिए एक बड़ी परेशानी बन गयी है. इस मार्ग से होकर कई गांवों के ग्रामीण दैनिक आवागमन करते हैं, खासकर माल मंडरो बाजार, जहां सप्ताह में दो दिन साप्ताहिक हाट लगता है. यहां खरीदारी के लिए आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. यही सड़क आवागमन का एकमात्र सहारा है. ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क बने 10 वर्षों से अधिक हो चुके हैं लेकिन अब तक न तो सौंदर्यीकरण कराया गया, न ही मरम्मत. बारिश के दिनों में हालत और भी भयावह हो जाती है. सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं और अलकतरा पूरी तरह मिट चुका है. दोपहिया चालकों के लिए यह सड़क किसी दुर्घटना स्थल से कम नहीं. विशेषकर शाम के बाद इस मार्ग पर चलना बेहद जोखिम भरा हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि माल मंडरो गांव दो जिलों की सीमा पर स्थित है और यहां की आबादी का प्रमुख मार्ग यही है. इसके बावजूद सड़क की मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. अब जबकि दुर्गा पूजा नजदीक है और माल मंडरो व मोरडीहा गांव में लगने वाले दशहरा मेले के लिए यह मार्ग प्रमुख भूमिका निभाता है, ऐसे में सड़क की मरम्मत आवश्यक है. मेले के दौरान यहां भारी भीड़ उमड़ती है और लंबी कतारें लग जाती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मेले से पूर्व सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

