11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांधीग्राम के पुराने विश्राम गृह की हालत बदहाल

तकरीबन 20 वर्ष पुराना है विश्राम गृह, कभी नहीं हुई मरम्मत

पथरगामा प्रखंड के गांधीग्राम मुख्य चौक स्थित बजरंगबली मंदिर के किनारे पुराना विश्राम गृह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. मालूम हो कि भवन पुराने होने व मेंटेनेंस के अभाव में जर्जर हो चुका है. स्पष्ट शब्दों में कहें तो मरम्मत के बिना विश्राम गृह की हालत बिगड़ गयी है. मालूम हो कि विश्राम गृह का छत, दीवार, फर्श जीर्ण-शीर्ण अवस्था में नजर आ रहा है. विश्राम गृह के भवन की छत, दीवार, छज्जे पर कजली की परतें बैठ गयी है. वहीं भवन के आगे बनी सीढ़ी का प्लास्टर झड़ जाने के कारण अंदर से ईंट दिखाई पड़ रहा है. विश्राम गृह में बैठने के लिए बनाया गया सीमेंटेड बेंच भी टूट फुटकर गायब हो चुका है. फिलहाल घुमंतू मवेशी भवन में डेरा जमाये रहते हैं. इस संबंध में पूर्व प्रखंड प्रमुख अजय भगत, ग्रामीण विजय झा, चुन्ना भगत, राजकिशोर हेंब्रम, रामजीवन सिंह आदि ने बताया कि गांधीग्राम चौक का विश्राम गृह तकरीबन 20 वर्ष पुराना है. बताया कि आज तक भवन की मरम्मत नहीं हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि भवन का छत भी क्रेक हो चुका है. इस वजह से बारिश होने पर विश्राम गृह के अंदर पानी टपकता रहता है. कहा कि विश्राम गृह के भवन के जर्जर स्थिति के कारण यात्रियों को हमेशा दुर्घटना होने का डर लगा रहता है. यात्री विश्राम गृह में बैठने से कतराया करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यदि विश्राम गृह की मरम्मत करा दी जाये, तो भवन यात्रियों के लिए उपयोगी साबित हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel