नालसा के निर्देश पर डालसा की ओर से चलाये जा रहे साथी कार्यक्रम के तहत बुधवार को अधिकार मित्र द्वारा पोड़ैयाहाट के दांड़े में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. मालूम हो कि इस कार्यक्रम को लेकर डालसा के अध्यक्ष पीडीजे रमेश कुमार व सचिव दीपक कुमार द्वारा व्यापक निर्देश दिये गये हैं. जिलेभर के अधिकार मित्रों को बुलाकर साथी कार्यक्रम के रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया है और सबों को तय समयावधि में दिये गये लक्ष्य को पूरा करने को कहा गया है. बताया है कि पूरे देश में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यह कार्यक्रम चलाया गया हैं. यहां के आदिवासी व पहाड़िया बहुल गांव में विशेषकर इस अभियान को चलाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया. ग्रामीण क्षेत्र में इस बाबत पीएलवी सह अधिकार मित्र मो हसीब व शंकर चंद्र सेन ने कार्यक्रम कर जानकारी प्रदान की. साथ ही विधिक जागरूकता भी उपलब्ध कराया. कहा कि अनाथ बच्चे को भी इस कार्यक्रम के माध्यम से पहचान मिलेगी और भविष्य संवरेगा. इसके लिए सबों से आगे आने को कहा. इस दौरान बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया कि बाल मजदूरी कराना पाप है. दोषी पाये जाने पर सजा का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है