ईद-ए-मिलादुन्नबी (मोहम्मद साहब का जन्म दिवस) के अवसर पर शुक्रवार को गोड्डा शहर में भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया. सुबह 8 बजे से शुरू हुआ यह जुलूस शहर के विभिन्न मोहल्लों और प्रमुख स्थलों से होता हुआ गांधी मैदान पहुंचा, जहां पाक दुआ और फातेहा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. जुलूस में आका का मिलाद आया, चारों ओर नूर छाया की गूंज सुनायी दी. शहर के जामा मस्जिद बाजार, न्यू मार्केट, असंबनी, फसिया डंगाल, नहर चौक, महावीर नगर, चपरासी टोला, गुलजारबाग, कारगिल चौक समेत कई मोहल्लों से आये प्रतिभागी इस जुलूस में शामिल हुए. मदरसों के छात्र, शिक्षक, मौलाना, इमामों ने फातेहा और नात-ए-पाक पढ़ते हुए जुलूस का नेतृत्व किया. बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों सहित हजारों की संख्या में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाजी इकरारूल हसन आलम ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने समता मूलक समाज और इंसानियत का संदेश दिया, जिसे आज अपनाने की आवश्यकता है. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों में डीएसपी जेपीएन चौधरी, एसडीपीओ अशोक रविदास, बीडीओ दयानंद जायसवाल, थाना प्रभारी विपिन यादव उपस्थित थे. साथ ही अंजुमन असंबनी, मस्जिद कमेटी न्यू मार्केट और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य तालिब हुसैन, जियाउद्दीन, अंजुम अख्तर, नईम, सरदार मुजीब आलम, इब्राहिम अंसारी, मोहम्मद इदरीश, मो. मुन्ना मौलाना, मौलाना अब्दुल मन्नान, मौलाना आजाद मिस्बाही, मौलाना अब्दुल रज्जाक आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.
पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर शुक्रवार को महागामा स्थित सुन्नी जामा मस्जिद से भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के जन्म दिवस की खुशी हर्षोल्लास से मनायी. जुलूस महागामा बाजार की विभिन्न गलियों से होकर गुजरा. इस दौरान प्रतिभागियों ने शांति, भाईचारे और मोहब्बत का संदेश दिया. जुलूस की अगुवाई कर रहे सदर मोहम्मद हारून रशीद ने कहा कि पैगंबर साहब के आगमन से दुनिया में अमन, इंसाफ और इंसानियत की रौशनी फैली. उन्होंने नेकी और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी, जिसे सभी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए. इस अवसर पर लोगों ने संकल्प लिया कि वे सच्चाई, इंसानियत और नेक राह पर चलेंगे. जुलूस में मौलाना अनवर राजा, सचिव मोहम्मद जहांगीर आलम, खजांची मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद नजीर, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद हसन रशीद, मोहम्मद हुसैन रशीद, मोहम्मद बबलू, मुनाजिर हुसैन उर्फ राजा, मोहम्मद मुनव्वर, मोहम्मद अली हुसैन, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद शहादत, मोहम्मद रहीम, मोहम्मद तय्यब, मोहम्मद नईम, महबूब आलम, मोहम्मद मुर्शीद सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे. कार्यक्रम शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से संपन्न हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

