24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय में लगाया गया सबमर्सिबल मोटर

ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से फिर जला मोटर

महागामा के पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय में लगा सबमर्सिबल मोटर जल जाने से महागामा बाजार में तीन दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित है. पेयजल आपूर्ति बाधित होने से महागामा बाजार के चार सौ घरों के लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व जले हुए मोटर को बदला गया था. लेकिन ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी गड़बड़ी के वजह से मोटर फिर से जल गया है. वहीं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की पहल पर पीएचडी विभाग को नगर पंचायत की ओर से नया मोटर लगाने का निर्देश दिया गया है. नया मोटर लगाने का कार्य चल रहा है. जल्द ही फिर से महागामा बाजार में पानी सप्लाई चालू हो जाएगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि महागामा बाजार के लगभग 400 घरों में पेयजल आपूर्ति किया जाता है. इधर बार-बार मोटर जलने के वजह से महागामा बाजार के लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महागामा बाजार में जलस्तर नीचे चले जाने के कारण अधिकांश लोग सप्लाई वाटर पर आश्रित है. ऐसे में सप्लाई वाटर भी बाधित रहने से पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. पानी का जुगाड़ करने में अधिकतर समय बीत जाता है. इधर अभाविप के सुमित कुमार ने बताया कि पिछले दिनों नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को पेयजल समस्या के निदान के लिए महागामा बाजार में टैंकर से पानी आपूर्ति कराने की मांग आवेदन सौंप कर किया गया था लेकिन आज तक टैंकर से पानी आपूर्ति कराने के दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है. जिससे लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel