स्थानीय कांग्रेस भवन में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अदाणी पावर कंपनी की दोहरी नीति के खिलाफ आठ दिनों से चली आ रही भूख हड़ताल श्रम मंत्री के आश्वासन के बाद खत्म हुआ है. मजदूरों ने लंबे समय से कंपनी के अंदर चल रही परेशानी को बाहर निकालते हुए आंदोलन की चिंगारी जलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी में काम करने वाले लोगों को एक व दो लाख रुपये का वेतन दिया जा रहा है, जबकि स्थानीय लोगों का शोषण किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी ऐसे मामलों में देश भर में लगातार लड़ाई लड़ रही है और आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से भी उन्होंने मुलाकात कर पूरे मामले को रखा, इस पर डीसी को भी आवश्यक निर्देश मिला था. कंपनी के साथ स्थानीय रैयताें की लड़ाई है. एसपीटी एक्ट के तहत सार्वजनिक हितों की रक्षा करना ही मुख्य कार्य है. अदाणी बंगाल , बिहार, गुजरात, बंगाल, ओड़िशा के लोगों को नौकरी दे रही है. यहां के लोगों को नौकर बनाकर रखी है. कंपनी किसी भी प्रकार के टैक्स से छूट पर है, क्योंकि अदाणी स्पेशल इकोनाेमिक जोन में आता है. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव , राजीव मिश्रा, ज्योजिंद्र झा,अमरेंद्र कुमार , कुंदन कुमार ठाकुर ,मनोज यादव, सोनी सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है