गोड्डा जिला मुख्यालय के समीप अमरपुर पंचायत अंतर्गत तियोडीह गांव के नीचे टोला स्थित छोटी मस्जिद गली में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बांस-बल्ली और जर्जर तारों के सहारे हो रही है. यहां करीब 40 उपभोक्ता आज भी असुरक्षित और अव्यवस्थित बिजली व्यवस्था के बीच जीवन यापन करने को मजबूर हैं. स्थानीय निवासी मो. करीम अंसारी, ताजुद्दीन बैठा, सुशीला देवी, हुस्नारा बीबी, जोहन पहाड़िया, कयुम अंसारी, मोजाहिद अंसारी, सुनील मड़ैया सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि बिजली पोल के अभाव में बांस के खंभे से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. बरसात या तेज हवा के दौरान तारों में शॉर्ट सर्किट की घटनाएं आम हो गयी हैं, जिससे बिजली अक्सर बाधित रहती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि इस गली में कम से कम 13 नये बिजली पोल की आवश्यकता है और पुरानी जर्जर तारों को भी बदलना अत्यंत आवश्यक हो गया है. इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखित आवेदन देकर जल्द सुधार की मांग की गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि 21वीं सदी में भी यदि बिजली बांस के खंभों के सहारे दी जा रही है, तो यह व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. अब जल्द समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

