महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक के समीप शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने टकराने की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्ति महागामा थाना क्षेत्र के शीतल गांव निवासी मो. साबिर अहमद (35 वर्ष) थे. वह बाइक पर सवार होकर सामान की खरीदारी के लिए मोहनपुर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत महागामा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया. घटना के कारणों और आगे की जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

