पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के माल निस्तारा पंचायत अंतर्गत बाबू टोला खैरबन्नी में बना नाला अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है. टोले में लगभग 20 घर हैं, लेकिन नाले की स्थिति ऐसी है कि उसका कोई लाभ नहीं मिल रहा. नाले का अधिकांश हिस्सा बिना ढक्कन के है, जिससे उसमें कचरा, पॉलीथिन, सूखे पत्ते और अन्य गंदगी आसानी से जमा हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नियमित सफाई नहीं होने से नाले में मिट्टी, कजली और झाड़ियां जमा हो गयी हैं. इस कारण पानी का प्रवाह अवरुद्ध है और बारिश के दिनों में पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अंधेरे में बिना ढक्कन वाले नाले में गिरने का खतरा बना रहता है. वहीं, गंदगी से मच्छरों का प्रकोप और दुर्गंध की समस्या भी बढ़ गयी है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नाले की समय-समय पर सफाई करायी जाये और जल्द से जल्द ढक्कन लगवाया जाये, ताकि यह उपयोगी साबित हो सके और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

