बसंतराय थाना क्षेत्र में देर रात हथियार के बल पर लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. कैथपुरा गांव के समीप हरगम्मा-कैथपुरा मार्ग पर सोमवार की रात करीब 11 बजे पांच अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक से 10 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. पीड़ित जमनी कोला गांव निवासी मुहम्मद इजहार ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि वह अपनी दुकान कुर्मा, बिहार से बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पांच युवकों ने उन्हें रोक लिया और देसी कट्टा दिखाकर 10 हजार रुपये लूट लिये. लूट के दौरान आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और मोबाइल व बाइक भी छीनने का प्रयास किया. इजहार ने बताया कि वारदात के दौरान एक राहगीर के बाइक से मौके पर पहुंचने पर अपराधी डर के मारे भाग निकले. राहगीर ने रुककर पीड़ित की स्थिति पूछी और शोर मचाने पर कैथपुरा गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गये. ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके बाद थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अंधेरे में अपराधियों की तलाश की गयी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला.
दो आरोपियों की पहचान, एक पूर्व में जेल जा चुका
पीड़ित इजहार ने बताया कि पांच में से दो अपराधियों को पहचानते हैं. उनमें से एक सुमन पासवान, पिता मुनीलाल पासवान, निवासी कपेटा गांव (उम्र 22 वर्ष) और दूसरा नीतीश पासवान, निवासी बिसंभरचक गांव है. उन्होंने यह भी बताया कि नीतीश पासवान इससे पूर्व भी 15 सितंबर 2024 को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है और जेल भेजा गया था. अन्य तीन अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो पायी है. थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

