17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़गामा पोखर खुदाई को लेकर संवेदक व ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता

संवेदक ने मापदंड के मुताबिक पोखर की खुदाई किये जाने का दिया आश्वासन

पथरगामा प्रखंड के कस्तूरिया पंचायत अंतर्गत बड़गामा मौजा में चल रहे पोखर खुदाई कार्य में अनियमितता को लेकर बुधवार को हाइ वोल्टेज दृश्य कुछ देर के लिए कार्यस्थल पर देखने को मिला. कई ग्रामीणों ने पोखर खुदाई कार्य में संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमितता को लेकर असंतोष जताया था. बताया गया कि जल संसाधन, लघु सिंचाई विभाग की ओर से 36 लाख 56 हजार 237.10 रुपये की लागत से पोखर खुदाई का कार्य किया जा रहा है. इसमें संवेदक के ऊपर पोखर की कटाई मापदंड के अनुसार नहीं किये जाने की बात बतायी गयी. कई ग्रामीण व किसानों का कहना था कि लगभग आठ फीट पोखर की खुदाई होनी चाहिए थी, लेकिन संवेदक द्वारा तीन फीट ही खुदाई की जा रही है. बताया गया कि इसको लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों ने संवेदक से मापदंड के अनुसार खुदाई कार्य किये जाने की मांग की थी. बुधवार को एकबार फिर से मामला तूल पकड़ा, जिसके बाद मामला बिगड़ता देख संवेदक द्वारा मापदंड के मुताबिक पोखर की खुदाई किए जाने का आश्वाशन दिया गया. तब जाकर लोग शांत हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel